पचलंगी में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेले को लेकर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में शीघ्र बांटे जाएंगे पीले चावल,मेले में रोमांचक होगी अंतिम कुश्तियां देर रात तक जमेगा रंग

Sep 11, 2024 - 17:16
 0
पचलंगी में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेले को लेकर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में शीघ्र बांटे जाएंगे पीले चावल,मेले में रोमांचक होगी अंतिम कुश्तियां देर रात तक जमेगा रंग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में अगले महीने एक व 2 अक्टूबर को मातेश्वरी शक्ति धाम परिसर में मेले का विशाल आयोजन किया जाएगा l 1 अक्टूबर को मातेश्वरी शक्ति धाम  परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रभावित की जाएगी l मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने एक विशेष भेंट  वार्ता के दौरान बताया कि जैसे-जैसे मेला नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही मेले की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l भावरिया ने आगे बताया कि मेले की तैयारी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही पचलंगी सहित आसपास के गांव ढाणियों में पोस्टर का विमोचन किया जाएगा एवं घर-घर पीले चावल वितरित करके लोगों को मेले में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा l 1 अक्टूबर को मातेश्वरी शक्ति धाम पचलगी में भजन संध्या के दौरान आकर्षक सजावट की जाएगी एवं रंग बिरंगी आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को देखने के लिए मिलेगा l 2 अक्टूबर को मेले में कुश्ती दंगल के दौरान देश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा दाव पेच दिखाए जाएंगे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................