राजकीय महाविद्यालय में बनाई छात्रा सब कमेटी प्रियंका सैनी बनी संयोजक, सहसंयोजक बनी कोमल मीणा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
छात्र संगठन एसएफआई तहसील कमेटी उदयपुरवाटी ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय मे छात्रा सब कमेटी बनाई l तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल ने बताया कि एसएफआई की ओर से राजकीय महाविद्यालय मे छात्रा सब कमेटी का बनाई गई l जिसमें संयोजक प्रियंका सैनी ,सहसंयोजक कोमल मीणा ,चांद सैनी ,सिमरन बानो ,फरीन मंसूरी सदस्य मुस्कान वर्मा ,अनिता राठी ,अनिशा ,निकिता सैनी , उजाला स्वामी, कोमल मीणा, ज्योसना शर्मा खुशी चांवरिया ,पुविका , प्रियंका सैनी, मनीष सैनी, तनु कुमारी सैनी , मोनिका सैनी , सलौनी स्वामी, रेखा सैनी, पायल सैनी , पूजा स्वामी,रचना सैनी , सपना कल्याण, मीनू सैनी , गुड्डू, सुनीता कल्याण, प्रियंका कल्याण, मनिषा कल्याण सदस्य चुने गये और 4 सदस्य आमंत्रित रखे गए l इस दौरान तहसील महासचिव अकिंत काटिवाल ने एसएफआई की विचारधारा के बारे में जानकारी दी तहसील उपाध्यक्ष अकिंत कनवा ने संगठन के संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी l शिव वर्मा, मोनिका सैनी, महाविद्यालय में स्थाई अध्यापक लगवाने को लेकर संगठन की और विद्यार्थियों को लामबंद करके और आन्दोलन किया जाएगा l इस दौरान तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल , तहसील महासचिव अकिंत काटिवाल , उपाध्यक्ष अकिंत कनवा ,सयुंक्त सचिव शिव वर्मा, समीर अली, मोहित वर्मा, भारत कुमावत, रौनक, मोनिका , छात्र उपस्थित थे l तहसील कमेटी सदस्य भरत कुमावत ने 29 सदस्यों का छात्रा सब कमेटी का प्रस्ताव रखा l