अलवर: टहला बिजली विभाग की अनदेखी जान पर भारी: आम रास्ते पर बिजली पॉल बना यमदूत, एईएन ने दो दिन की समय सीमा में पॉल को ठीक करवाने का दिया आश्वासन
टहला / गोलाकाबास. बिजली विभाग की अनदेखी के चलते ग्राम पंचायत गोलाकाबास के समीप बिनापट्टी दामोदर रोड़ के किनारे लगा बिजली पॉल करीब 6 माह से रास्ते पर झुका हुआ। लेकिन बिजली विभाग की अनदेखी जान पर भारी पड़ सकती है आपको बता दे कि आम रास्ते पर बिजली पॉल यमदूत बने मंडरा रहा है राहगीरों को दे रहा अकाल का न्यौता।
समाजसेवी रूपेश गोपाल ने आरोप लगाते हुए मीडिया को जानकारी में बताया कि 6 माह से पॉल रास्ते पर झुका हुआ है जिसकी मौखिक शिकायत भी कर दी गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस मामले में पॉल से संबंधित संवाददाता रितीक शर्मा ने टहला एईएन को कॉल कर क्षतिग्रस्त पोल की शिकायत की जानकारी जानने पर एईएन ने बताया कि हमारे पास अभी कोई लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज नही हुई है। जिसके बाद रितीक शर्मा ने कॉल पर एईएन से पॉल को ठीक कराने व कार्यवाही करने की समय सीमा की जानकारी ली गई जिसमें एईएन ने दो दिन की समय सीमा में पॉल को ठीक करवाने का आश्वासन दिया।
- रितीक शर्मा (अलवर)