खैरथल-तिजारा मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा, जान जोखिम में डालकर कर रहे सफर
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने खैरथल तिजारा, हरसौली, कादैया, पाटन अहीर, नांगल सालिया, बीबीरानी, कोटकासिम, बूढ़ी बावल होते हुए भिवाड़ी तक बस चलाने की प्रशासन से मांग की। ग्रामीण मनोज कुमार, भीम सिंह, रमेश चंद, नारायण एमपीएस मोहित जांगिड़, विक्रम यादव, जनक सिंह चौहान, संजीव चौहान, राजेश योगी, कुलदीप यादव, सतपाल यादव, जगदीश आदि ग्रामीणों ने बताया कि भिवाड़ी से कोटकासिम वाया हरसौली के बीच करीब सकड़ों गांव पड़ते है और इस रूट पर हर रोज हजारों यात्रियों का आना जाना होता है। जबकि कुछ लोग फैक्ट्रियों में कार्य करने एवं जिला मुख्यालय के काम से ग्रामीणों का जिला मुख्यालय भी आना जाना होता है। लेकिन बसों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि बसों की कमी की शिकायत कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए।
राजस्थान परिवहन निगम बसों के अभाव में लोग डगामार वाहनों में सफर करने को मजबूर है। वहीं जान जोखिम में डालकर निजी वाहनों में सफर करना पड़ता है। वहीं निजी वाहन मनमर्जी से सवारी फुल भरने पर चलते है। लोगों को आर्थिक भार झेलना पड़ता है। लोगों ने रोडवेज बस चलाने की मांग की है।