गर्म कपड़ों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आईटम की बढ़ी मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी) मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह शाम जहां तेज सर्दी का दौर शुरू हो गया है। वहीं दिन में भी गर्मी का असर कम हुआ है। सर्दी बढ़ने से फसलों में भी फायदा मिलेगा। पिछले सप्ताह में कम तापमान की वजह से फसलों की बढ़वार धीमी गति से हो रही थी। सर्दी बढ़ने के साथ ही फसलों में वृद्धि हो सकेगी। ठंड की दस्तक के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। लोग सुबह शाम गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आने लगे हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है। आगामी आने वाले दिनों में तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा। तेज सर्दी को देखते हुए बाजार में जगह-जगह गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई है। बाजार में तेज ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल व रजाई आदि की डिमांड बढ़ गई है। गर्म कपड़े खरीदने के लिए दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं दुकानों पर इनरवियर, स्वेटर, जैकेट आदि की अच्छी बिक्री हो रही है। बढ़िया वैरायटी के कपड़े लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। युवाओं में मफ्लर की डिमांड है। छोटे बच्चों के लिए भी गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी है।
चालीस फीट रोड, आदर्श व चूड़ी मार्केट में सजा गर्म कपड़ों का बाजारः शहर के चालीस रोड व चूड़ी मार्केट में दुकानों पर 200 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक के स्वेटर उपलब्ध है। वहीं 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक के जैकेट भी उपलब्ध है। कई व्यापारियों ने कंबल व रजाई की दुकान भी लगा रखी है। जहां पर 500 रुपए से लेकर 4 हजार रुपए तक के कंबल उपलब्ध है। कंबल व रजाई की बिक्री भी अच्छी हो रही है। गर्म कपड़े बेचने वाले कारोबारियों ने कपड़ों का स्टॉक बड़ी मात्रा में मंगवाया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की भी बढ़ी मांग: सर्दी का दौर शुरू होने के साथ ही रूम हीटर, गीजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी बाजार में डिमांड बढ़ी है। ऊनी और गर्म कपड़ों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। पानी गर्म करने के लिए इमरशन रॉड की बिक्री भी हो रही है। कमरों को गर्म करने के लिए ब्लोअर, रूम हीटर आदि की खरीदारी भी लोगों द्वारा की जा रही है! इस बार बाजार में गीजर की भी लोग खासी खरीदारी कर रहे हैं।