मुख्यालय के हाल : मच्छरो के डंक से लोग हो रहे बीमार
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिले में बारिश के चलते मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम में आए बदलाव से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है। शहर में चोक नालियों के साथ घरों और आसपास जमा गंदे पानी से मच्छरों की पैदावारी बढ़ती जा रही है। मच्छरों के डंक से हर घर में लोग बुखार से पीड़ित है। लेकिन नगरपरिषद प्रशासन आंखें बंद कर मौन साधे बैठा है।
भाजपा का बोर्ड होने के बाद भी भाजपा पार्षद नगरपरिषद में पत्र लिखकर शहर में फोगिंग, कीटनाशक का छिड़काव के लिए पत्र लिख रहे है, लेकिन परिषद आयुक्त के अवकाश पर जाने का बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है। भाजपा पार्षद मोहनलाल पोपटानी, पार्षद पति नेमीचंद बंजारा, सुरजीत सिंह सरदार ने बताया की परिषद में कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं, राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मिश्र सहित अनेकों वार्ड के वार्डवासियों ने नगर परिषद एवं जिला कलक्टर से तुरंत शहर के समस्त वार्डों में डीडीटी पाउडर एवं फॉगिंग का छिड़काव करवाए जाने की मांग की है।