दो हजार रूपए का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार,चौरी की वारदात में था वांछित
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने चौरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर मुल्जिम दो हजार रूपए का ईनामी बदमाश आजाद को गिरफ्तार किया। यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मुखबीर खास से सूचना मिली वर्ष 2021 में आपके थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वरदात का वांछित ईनामी वारण्टी आजाद पुत्र दीनू निवासी पंचगांवा नुंहु में आया हुआ है कही जाने की फिराक में है जिस पर ए.एस. आई बत्तुसिंह मय जाप्ता के तुरन्त रवाना किया। जिस पर ए.एस.आई बत्तुसिंह मय जाप्ता के रवाना होकर बस स्टैण्ड नुंहु के सामने पहुँचे तो मुखबीर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा व उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आजाद पुत्र दीनू उम्र 39 साल निवासी पंचगांवा थाना तावडू जिला नुंह मेवात (हरि०) का होना बताया जो थाना हाजा के प्रकरण संख्या 359/2021 धारा 420,379 आईपीसी में स्थाई वारन्टी (299 जा० फौ०) में वांछित होने पर गिफ्तार किया गया। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ कि गई तो आरोपी के खिलाफ अलग अलग जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।