अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही, माफियाओं मे मचा हडकंप
नांगल क्रशर जॉन में अवेैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की छापामार कार्रवाही से खनन माफियॉओं मे हडकंप मचा हुआ है। खनिज विभाग ने शुक्रवार रात्री को कार्रवाही करते हुए एक पोकलीन, ड्रिल मशीनो को जप्त किया है। जब की खननकर्ता मोके से फरार हो गए है।दो दिन गुजरने के बाद भी खनन माफियाओ के खिलाफ रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
पहाड़ी (डीग) नांगल क्रशर जॉन में अवेैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की छापामार कार्रवाही से खनन माफियॉओं मे हडकंप मचा हुआ है। खनिज विभाग ने शुक्रवार रात्री को कार्रवाही करते हुए एक पोकलीन, ड्रिल मशीनो को जप्त किया है। जब की खननकर्ता मोके से फरार हो गए है।दो दिन गुजरने के बाद भी खनन माफियाओ के खिलाफ रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
विडियों नागल क्रशर जॉन
नांगल क्रशर जॉन में चोरी छुपे रात्रि में अवैध खनन का करोबार होता रहता है। निगरानी के लिए खनिज विभाग के होम गार्ड तैनात किए जाते रहे है। उसके बाद खनन माफिया रसूखात के चलते खनन को अंजाम देते रहते है। खनिज विभाग ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात्रि को लोहागढ क्रशर के समीप अवेध खनन करते हुए एक पोकलीन मशीन व पहाड़ में खनन के लिए ड्रिल मशीन से होल करते हुए एक ड्रिल मशीन को जप्त किया है। जबकि खनन कर्ता मोके से फरार हो गए हेै। सूत्रो के अनुसार खनन माफिया हरियाणा के बताऐ जा रहे है। खनन जॉन व क्रशर जॉन एक स्थान पर होने के कारण अवेैध खनन को बढावा मिल रहा है। खनन माफियाओ के राजनेता एंव स्थानिय प्रशासन से मिलीभगत व रसूखात के चलते खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है।हालाकि छापामार कार्रवाही के बाद खनन जोन मे सन्नाटा पसरा हुआ है।
खनिज विभाग के एएमई केतन सिह ने बताया है कि - मोके से खनन करती एक पोकलीन व एक ड्रील मशीन को जप्त किया हेैजिसे सुर्पदगी मे दे दिया गया है। रिर्पोट दर्ज करने की कार्रवाही की जा रही है