भिवानी- मथुरा पैसेंजर सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनो में डिब्बे बढ़ाने की सवारियों ने की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
दिल्ली- जयपुर रेलवे ट्रैक पर चल रही ट्रेनों में रेलवे का जनरल कोच कम लगने से सवारिया काफी परेशान चल रही है। ट्रेन एक्सप्रेस या सुपर एक्सप्रेस हो, जिनमें मात्र दो कोच होने से सवारियों को लटक कर यात्रा करनी पड़ रही है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। एक्सप्रेस ट्रेनो में तो बुरा हाल बना हुआ है। कई बार सवारिया चढ़ने से रहे जाती है। जिससे सवारियों को समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ ही रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे का फायदा आमजन को नहीं मिल रहा है। भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन में भी कम डिब्बे भिवानी- मधुरा एवं मथुरा- भिवानी पैसेंजर ट्रेन में काफी कम डिब्बे होने से सवारिया परेशान हो रही है। रेवाड़ी से हरसोली खैरथल एवं मथुरा जाने वाली सवारियों को कहना है कि इस पैसेंजर ट्रेन में मात्र आठ डिब्बे होने से मथुरा, वृंदावन की ओर जाने वाले श्रद्धालु एवं इधर गोगामेडी एवं पंजाब की ओर जाने वाले मजदूरों सहित रोजाना आने-जाने वाली सवारियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। सवारियों को कहना है कि जयपुर- बठिंडा ट्रेन में 16 डिब्बे लगे है इधर भिवानी- मथुरा में मात्र आठ डिब्बे लगाए गए हैं। जबकि रेलवे को भिवानी- मथुरा ट्रेन से ज्यादा राजस्व आ रहा है। सवारियों ने भिवानी मथुरा पैसेंजर में डिब्बे बढ़वाने की मांग की है। इधर रेलवे का कहना है कि यदि सांसद रेलवे मंत्रालय में भिवानी- मथुरा पैसेंजर ट्रेन में डिब्बे बढ़वाने का मांग पत्र भेज दे तो रेल मंत्रालय तुरंत डिब्बे बढ़ा सकता ।