पहाडी मे नवगठित नगर पालिका पुराने चिकित्सालय भवन मे होगी संचालित, अधिशाषी अधिकारी के आदेश जारी
पहाड़ी (डीग) पहाड़ी की नव गठित तृतीय नगर पालिका की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज कुम्हेर के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र को नियुक्ती के आदेश जारी हो गए है।
आमजन की भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहाड़ी ग्राम पंचायत को तृतीय नगर पालिका घोषित कर दिया था। जिसमें पहाड़ी कस्बा,महमदपुर, केरूआ गांव को शामिल किया गया। आमजन की मांग के अनुरूप नगर पालिका के लिए पुराने चिकित्सालय के भवन को स्वीकृति प्रदान करने केबाद स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर ने ६ नवम्बर २०२४ को पहाड़ी नगर पालिक के आयुक्त/ अधिशाषी अभियंता रविन्द्र सिह को नियुक्त किया गया। उनके पास कुम्हेर के अलावा पहाडी का भी कार्यभार रहेगा।
आमजन को विकास की आस
आमजन को नगर पालिका बनने से विकास की आस जागी है। क्योकि पहाडी उपखण्ड होने के बाद पहाड़ी मे स्थाई बस स्टेण्ड जैसी सुविधाओ का वर्षाे से दंश झेल रहा है।आमजन नगर पालिका बनने से सार्वजनिक तालाव, पोखर, सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण, कस्बे की सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकता की मुक्ति की आश लगाऐ बैठा है।आमजन विधानसभा चुनाव के बाद भी कोई राहत महसूस नही कर रहा है इसलिए चहुओर विकास के दावे को भविष्य ही तय कर पाऐगा।