कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ गांव में पहुंचकर लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों से हुए रूबरू और सुनी उनकी समस्याएं
दांतिल ग्राम की अन्नपूर्णा रसोई रसोई का किया औचक निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड, 6 नवंबर। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आज रात कोटपूतली-बहरोड़ जिले के दूरस्थ अंचल के ग्राम दांतिल पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई। ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विकास कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर कर तुरंत और यथासम्भव निराकरण की बात कही। इस मौके पर एसडीएम कपिल उपाध्याय, तहसीलदार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के दल के साथ पावटा उपखंड की ग्राम पंचायत दांतिल पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क निर्माण, रास्तों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया
शेष प्रकरणों को तीन दिवस के अंदर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 15 प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दांतिल ग्राम पंचायत की अन्नपूर्णा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार भोजन परोसने के निर्देश दिए।