भतीजे को बचाने के प्रयास में चाचा की तलाई में डूबने से मौत
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) रैणी उपखंड क्षेत्र के धौराला के जंगलों मे स्थित खेत की तलाई में बनी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। एएसआई हीरालाल ने बताया कि गांव धोराला निवासी संतोष मीणा अपने बारह वर्षीय भतीजे के साथ जंगल में गया था। तब खेत में बनी एक तलाई के किनारे की मिट्टी धसने की वजह से भतीजा तलाई मे जा गिरा। जिसे बचाने के लिए चाचा संतोष ने तलाई मे छलांग लगा दी और भतीजे को सकुशल तलाई के किनारे पहुंचा दिया लेकिन खुद डूब गया। घटना की जानकारी पर ग्रामीण तलाई पर पहुंचे और युवक को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। मामले की सूचना पर रैणी पुलिस व तहसीलदार मोके पर पहुंचे। जहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने युवक संतोष को मृत अवस्था में तलाई से बाहर निकाल लिया। रैणी पुलिस ने मृतक संतोष के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लियव रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है।