शिवचरण मीना बने ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) हाल ही मे दो मई को दिल्ली के लेडि हार्डिंग मैडिकल कालेज के कान्फ्रेन्स हाल मे आयोजित हुए ऑल इंडिया गवर्मेन्ट नर्सेज फेंडरेशन के चुनाव मे अलवर जिले के लक्ष्मणगढ उपखण्ड क्षेत्र के झालाटाला निवासी शिवचरण मीना को ऑल इंडिया गवर्मेन्ट नर्सेज फेडरेशन गु्रप के द्वारा दिल्ली सरकार की और से नर्सेज फेडरेशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। शिवचरण मीना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर ग्राम झालाटाला सहित आस पास के क्षेत्र मे खुशी की लहर है।
मीना को लोगो ने दूरभाष पर उपाध्यक्ष बनने पर बधाईयां दी है। उल्लेखनीय है कि शिवचरण मीना वर्तमान मे दिल्ली के दीप चन्द बंधु अस्पताल अशोक बिहार मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है तथा अस्पताल की नर्सिंग यूनियन के प्रेसीडेन्ट भी है। दिल्ली मे आयोजित चुनाव के दौरान नेशनल एडवाईजर जी.के. खुराना मैडम,जनरल सेकट्री अनिता पंवार सहित मैडीकल स्टाफ मौजूद रहा। मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।






