सिरोही जिले में पल्स पोलियो अभियान: पीएमओ ने पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

एमसीएच विंग में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया शुभारंभ

Dec 8, 2024 - 18:06
 0
सिरोही जिले में पल्स पोलियो अभियान:  पीएमओ  ने पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

सिरोही (रमेश सुथार)  उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र महात्मा ने एमसीएच विंग में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को पोलियों की खुराक अपने हाथो से पिलाकर यह सुनिश्चित किया कि इस परिसर में कोई बिना खुराक के न रहे। इस दौरान पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाते हुए बताया कि सिरोही पोलियों से मुक्त है लेकिन पोलियों के खतरे को कम करने के लिए लक्षित 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। 

पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सिरोही जिले में टारगेट 201526 बच्चो का है जो पहले दिन 1248 बूथ पर 2858 वैक्सीनेटर द्वारा दवाई पिलाई जाएगी साथ ही 142 सुपरवाइजर बनाए गये है जो बूथों की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होनें बताया कि अभियान के तहत जिले/ब्लॉक स्तर पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के जिले के बच्चों को बूथों पर जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण समर्पण भावना के साथ काम करते हुए पल्स पोलियो महाभियान को सफल बनाये ताकि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे। अभियान में जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाएगें उन्हें अगले दो दिन 09 व 10 दिसम्बर, 2024 को जिले के शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टोलियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। 

उन्होनें बताया कि अभियान के दौरान बस से आवागमन करने वाले बच्चों एवं जिले के बाहर से आने जाने वाले बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिले के बस स्टेशनों पर समुचित व्यवस्थाएं की गई है तथा कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, र्निमाण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है। इस अवसर  पर सर्जन डॉ. शक्तिसिंह, डॉ. जेपी कुमावत, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह यादव, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां, एएनएम चंद्रकिरण, जोशना के साथ चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है