रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mar 29, 2025 - 19:50
Mar 29, 2025 - 19:51
 0
रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 सिरोही ( रमेश सुथार) राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन शनिवार को राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन में हुआ।इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के संबंध में जो घोषणाएं की जा रही है साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है।उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी तथा सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सदैव प्राणी मात्र की सेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी व कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वय से जनहित में किए गए कार्यों  से सकारात्मक संदेश जाता है।उन्होंने राज्य बजट घोषणाओं में जिले से संबंधित की गई घोषणाओं के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए विभागीय योजनाओं से सभी को लाभान्वित करने और सबको योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करने की बात कही। डॉ रक्षा भंडारी ने सभी को राजस्थान दिवस की बधाई दी तथा मा वाउचर योजना की जानकारी देते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ दिनेश खराडी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम में कुल 164 नवनियुक्त कार्मिको को वेलकम किट प्रदान किए गए। डॉ खराडी ने बताया कि इनमें चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कुल 138, कॉलेज शिक्षा के कुल 8,पंचायत राज के कुल 7,आईसीडीएस विभाग के कुल 3, प्रारंभिक शिक्षा के कुल 2 तथा माध्यमिक शिक्षा, आयुर्वेद विभाग,कोष एवं लेखा, पीएचईडी, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक एक कार्मिक सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के कई पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमे प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए ।
पुरस्कारों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सीएचसी सिलदर के डॉ सुरेश जालोरा,पीएचसी आल्पा के मनीषा रायका,पीएचसी अंदोर के डॉ प्रकाश नोगिया एवं एसडीएच आबू रोड के इंचार्ज  डॉ परमानंद गुप्ता को सम्मानित किया गया । इसी के साथ इस अभियान के तहत देसाई डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ भूपत भाई देसाई को माँ वाउचर ( गर्भवती मातायो की सोनोग्राफी)योजना में विशिष्ट अवार्ड प्रदान किया गया ।
परिवार कल्याण में उल्लेखनीय कार्य के लिए सीएचसी सिरोडी के डॉ अजय सिंह, पीएचसी आलपा की डॉ मनीषा रायका एवं ग्राम पंचायत मारोल, रोवाडा,सरतरा, अचपुरा एवं वासडा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया I
कायाकल्प कार्यक्रम में पीएचसी आल्पा को रु. 2 लाख, सीएचसी कालंद्री, पिंडवाड़ा तथा माउंट आबू प्रत्येक को रु. एक लाख, पीएचसी वीरवाड़ा, भुला, भटाना, सिरोडी, मंडार, कैलाश नगर, अंदौर, बरलूट, वराडा, पाडीव, तवरी तथा मेरमंडवाडा प्रत्येक को रु. पचास हजार,  उप स्वास्थ्य केंद्र उड़वारिया को रु. एक लाख, जनापुर को रु. पचास हजार व विरोली को पच्चीस हजार का पुरस्कार, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र पुरोहित,गणपतसिंह राठौड़,नारायण देवासी,रोहित खत्री,महेंद्र माली, मणि देवी,हेमलता पुरोहित,बाबूसिंह,दमयंती डाबी,प्रवीण राठौड़,नैनसिंह राजपुरोहित,महेंद्र सिंह,इंदर सिंह,कैलाश मेघवाल,हिम्मत छीपा,रामलाल परिहार,अनिल प्रजापत सहित अन्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राकेश पुरोहित ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................