पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 2554 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी क्षेत्र उदयपुरवाटी में 0 से 5 साल तक के 2554 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सुमन मीणा, सेक्टर अधिकारी मुरारी लाल छिपी, सुभाष चंद्र सैनी ,हरि सिंह, पर्यवेक्षक ने उदयपुरवाटी शहर के सभी बूथो का निरीक्षण किया l डब्ल्यूएचओ मॉनिटर लक्ष्मण चौधरी मुंडवाड़ा ने भी पोलियो के बूथो का निरीक्षण किया l इसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित राजकीय आदर्श मिडिल स्कूल में भी 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई l तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आदर्श मिडिल स्कूल में तहसीलदार रजनी यादव एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सुमन मीणा ने शुभारंभ किया l इस दौरान मुरारीलाल छिपी, संगीता राव एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का स्टाफ मौजूद रहा l