राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही के गांव ढाणियों को विकसित करने के विजन को पूरा करने के लिए की 9.95 लाख की वित्तीय स्वीकृति
सिरोही (रमेश सुथार)
विधानसभा क्षेत्र सिरोही-शिवगंज की ग्राम पंचायत बालदा में रोड लाइट लगाने हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा कई वर्षों से मांग की जा रही थी, जिस पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत बालदा के गांव बालदा, राजपुरा-1, और राजपुरा (मोटाल-2) में रोड लाइट लगाने हेतु 9,95,541 रू की अनुशंषा सीईओ जिला परिषद को भिजवा दी है। ग्राम पंचायत बालदा के गांव बालदा, राजपुरा-1, और राजपुरा (मोटाल-2) में रोड लाइट लगने से क्षेत्रवासी रात्रि में सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकेंगे, दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगी, वाहन चालक भी सुरक्षित रूप से वाहन चला सकेंगे।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि विधायक कोष का पूरा पैसा सिरोही के निवासियों की समृद्धि तथा सिरोही के चहुँमुखी विकास के लिए पारदर्शिता पूर्वक खर्च होगा क्योंकि इस पर सिरोही वासियों का हक है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि पूर्व विधायक संयम लोढाजी ने विधायक फण्ड के पैसों में भी अनियमितताऐं की, उनके विधायक फण्ड के काम धरातल पर कम ही दिखते है, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी आमजन को विश्वास दिलाते है कि विधायक फण्ड का एक-एक रूपया सिरोही की समृद्धि और जनहित में उपयोग होगा।