जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का किया मौका निरीक्षण
भरतपुर ,राजस्थान
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों में जिले में ऊंचा नगला से लेकर कमलापुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। हाईवे पर बने विभिन्न कट एवं अन्य कमियों को देखकर संबंधित विभागों को समय अवधि में दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने, अनाधिकृत कट को बंद करने एवं रोड के दोनों तरफ दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रेलिंग लगाने, रोड काटों पर रबड़ स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी पंकज यादव, एसडीएम राजीव शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रिद्धि चंद मीना, सीएमएचओ डॉ गौरव कपूर, डीटीओ अभय मुदगल सहित एनएच के अधिकारी, सम्बमधित थानाधिकारी उपस्थित रहे ।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय