मालाखेड़ा दरवाजे के जीर्णोद्धार एवं श्रीराम दरबार लोकार्पण को लेकर बैठक आयोजित
राजगढ़(अलवर)- कस्बे के मालाखेड़ा गेट का जीर्णोद्वार व भव्य श्रीराम दरबार का लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर माता शीतला सेवा समिति की बैठक मालाखेड़ा गेट पर वीरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत की सभी तैयारियां व लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विभिन्न समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई ।
तथा भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को कथा के माध्यम से सुनाए जाने के लिए राम कथा का आयोजन किया जाएगा । खेम सिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण के बाद आमजन को इसका लाभ पर्यटन के रूप में मिलने लगेगा। प्रीति विजय एवं मीना खंडेलवाल ने बताया कि श्री राम दरबार के सामने मिट्टी के दीपक जलाकर रामस्तुति की जावेगी।
इस अवसर पर मदनलाल शर्मा संजय राजस्थानी, , श्याम सुंदर विजय, के बी शर्मा, सियाराम शर्मा, भारत भूषण भट्ट, गायक कलाकार सुरजीत, पुखराज शर्मा,योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा,गिर्राज प्रजापत,बना सैनी, ओमप्रकाश अलवरिया,जितेंद्र सैनी सहित माता शीतला सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता