नावालिग की शादी के बाद उत्पन्न विवाद, परीक्षा देकर लोट रही बालिका का फायरिंग कर हथियारो के बल पर हुआ अपह्रण

पहाड़ी मे सोमवार सायं परीक्षा देकर लोट रही नावालिग का हथियारो के बल पर अपह्रण करके ले गए।पिता ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है

Dec 24, 2024 - 10:39
Dec 24, 2024 - 15:43
 0
नावालिग की शादी के बाद उत्पन्न विवाद, परीक्षा देकर लोट रही बालिका का फायरिंग कर हथियारो के बल पर हुआ अपह्रण
सी.सी.टी के फुटेज मे आरोपी अपह्रण करते 

पहाड़ी (डीग) पहाड़ी मे सोमवार सायं परीक्षा देकर लोट रही नावालिग का हथियारो के बल पर अपह्रण करके ले गए।पिता ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
केशरी सिह उच्च माध्यमिक विधालय पहाडी से अर्दवार्षिक परीक्षा देकर छात्र- छात्रा अपने अपने घर लोट रहे थे। अचानक सफेद रंग की बोलोरो गाडी आकर विधालय गेट के बाहर रूकी। जिसमे से से हथियार बंद आधा दर्जन लोग उतरे छात्राओ के साथ आ रही पहाड़ी निवासी नावालिग लडकी का जबरन गाडी मे पटकने लगे तो मौके पर मोजूद छात्रा व अन्य लोगो ने  विरोध किया तो बदमाशो र्ने  फयारिंग कर दी।जिससे अफरा तफरी मच गइ्र्र।बदमाश बालिका का अपह्रण करके ले जाने मे कामयाव हो गए। सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुच गई।समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीमे लडकी तलाश करने मेजुटी हुई है। 
 ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
पहाड़ी निवासी लेखराज पुत्र लालाराम गूर्जर ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की करीब 1बर्ष पूर्व मेरी पुत्री रानी की शादी शेखर पुत्र भोवल जाति गुर्जर निवासी गोपालगढ के साथ सम्पन्न हुई थी। और शादी के बाद जैसे ही ससुराल गई। तो शेखर पुत्र भोवल, ऋषिपाल पुत्र भोवल, भोवल पुत्र नामालूम व अन्य परिवारी जन दहेज की माग करने लगे इसके बाद मै अपनी पुत्री को अपने गांव पहाडी ले आया और जब से लेकर अब तक मेरी पुत्री मेरे घर रह रही है। रानी अभी नावालिंग है तथा 10वी कक्षा मे पहाडी के केसरीसिह विधालय मे पढ रही है।  रानी अर्द्ववाषिक परीक्षा देने विधालय गई थी पेपर देने के बाद जैसे ही बह स्कूल के गेट से बहार आई तो शेखर, ऋषिपाल व अन्य 3-4 ब्यक्तियो ने रानी के कनपटी पर देसी कटटा लगा दिया। और जबरन उसे उठाकर ले गये बहॉ पर मौजूद लोग उसे बचाने पहुचे तो उक्त मुलजिमानो ने देसी कटटे व रिवाल्वर से हवाई फाईरिग की और रानी को जबरन उठाकर गोपालगढ ले गये मेरी पुत्री के साथ कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती है

पुलिस के वृताधिकारी गिर्राज मीणा ने नावालिग लडकी के अपह्रण के मामले मे फायरिंग की पुष्टि नही करते हुए कहॉ की गोपालगढ़ व पहाड़ेी एसएचऔं के निर्देशन मे पुलिस की अलग अलग टीम लडकी को दस्तयाव करने मे जुटी हुई शीध्र सफलता मिलने कीसम्भावना है। उन्होने  नावालिग लडकी की शादी करने को एसएभी अपराध  की श्रेणी में बताया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ