16 वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फ़ैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही ,5 आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ़ (बरकत खां)
थाना महामंदिर जोधपुर पूर्व पर एक रिपोर्ट दिनांक 01.12.2024 को दर्ज हुई कि गत रात्रि में अज्ञात आरोपीयों द्वारा गली में खड़ी करीब 12 गाड़ीयों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया । रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इसी कम में इसी रात्रि में माता का थान एरिया में भी इसी प्रकार की वारदात हुई जिसमें करीब 4 खड़े वाहनों तोड़फोड़ हुई।
कार्यवाही पुलिस - राजेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जोधपुर मन पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व विरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व हेमंत कलाल आइपीएस वृत पूर्व द्वारा शहर जोधपुर में दिनांक 31.11.2024 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब 16 वाहनों में तोड़फोड़ की वारदात को मध्यनजर रखते हुए विशेष दिशा निर्देश दिये गये। विशेष दिशा निर्देशों की पालना में शिवालाल मीना निपु थानाधिकारी पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर पूर्व के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित शुदा विशेष पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों सीसीटीवी फुटेज व अभय कमाण्ड कन्ट्रोल से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को जोड़ते हुए एक रूट चार्ट तैयार किया जाकर करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया जाकर शरीक आरोपी 1. रविन्द्र सिंह 2. जगदीश 3. अभिषेक सेवर 4. यशपाल सोंठ 5.धनराज को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है ।
तरीका ए वारदात
आरोपी शहर जोधपुर के सारण नगर एरिया व नादडी एरिया में किराये पर रूम लेकर पढाई के उद्देश्य से रहते हैं जो नटखट प्रवृत्ति के है। दिनांक 31.11.2024 की रात्रि में आरोपीगण एक राय अपने फोन बंद करके अयाशी करते हुए घूमते कृषि मण्डी चौराया पहुंचे जहां से आरोपीगण माता थान एरिया के मदेरणा कालोनी पहुंचे जहां पर करीब 3-4 गाड़ियों के पत्थरों से कांच फोड़े फिर वहां सब भाग कर बीजेएस एरिया में आ गये ओर बीजेएस एरिया में पतली गलियों मे प्रवेश कर लगातार 12 गाड़ियों में पत्थरों से तोड़फोड़ कर रात्रि का फायदा उठाकर पतली गलीयो के जरिए फरार होकर नादडी में एक प्राईवेट हॉस्पिटल में जाकर सो गये तथा सुबह उठकर अपने अपने किराये के कमरे खाली कर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन करते हुए कडी से कडी जोड़ते हुए लगातार मेहनत कर उक्त आरोपीगणों को नामजद किया तथा नामजद होने पर आरोपी अपनी अपनी सकुनत से फरार थे। जिन्हें आज दिनांक 23.12.202024 को गिरफ्तार किया गया।