विधायक अशोक कोठारी ने जनता की अदालत में जनता से किया जनसवांद
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 25 दिसम्बर। नगर निगम सभागार में विधायक अशोक कोठारी के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में वेदपाठी बच्चों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आमजनता को विधायक की अपेक्षाओं पर प्रश्न पूछने व रूबरू सवाल करने का मौका मिला। जन संवाद कार्यक्रम के तत्पश्चात विधायक कोठारी का नागरिक अभिनंदन समारोह के तहत स्टेट फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को संगठन इन राजस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर गोपाल लाल माली के नेतृत्व में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका,कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन ,सचिव जगदीश चंद्र, रामचंद्र मुंदड़ा,अनिल कोठारी, सहित यूनेस्को के सदस्यों ने कोठारी को चुन्नी का दुपट्टा पहना कर उनका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर गोपाल लाल माली ने विधायक के 1 साल पूर्ण होने पर और उनके द्वारा किए गए भीलवाड़ा में विभिन्न कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए आभार जताया, वह उनके द्वारा किए गए नवाचार के लिए भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए माली ने कहा कि विधायक कोठारी एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच मे आये है, मेरी नजर में अशोक कोठारी जैसा पहला विधायक होगा जो आमजन के प्रति पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहता हो, हमें अशोक कोठारी पर गर्व है, विधायक आमजन की समस्याओं पर व शहर के कार्यों को लेकर काफी सजग है। कार्यक्रम के तहत गौमाता को छप्पन भोग का आयोजन किया गया, वही उज्जैन महाकाल की तर्ज पर गौमाता की आरती व पूजा की गई।