क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना की 13 वा स्थापना दिवस पर साधारण सभा का हुआ आयोजन
खुडाला-फालना (पाली)
महाराज क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना का 13 वा स्थापना दिवस पर साधारण सभा का आयोजन करेडा प्रधान संत राजू गिरी महाराज के सानिध्य में, समिति संरक्षक मनोज सोलंकी एवं अध्यक्ष दिनेश सरगरा की अध्यक्षता में किया गया दिवस पर संत महाराज ने समाज में शिक्षा की ज्योत को जलाते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज में विकास चाहते हो तो समाज में शिक्षा को बढ़ाने के लिए मेहनत करो। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की
अध्यक्ष सरगरा ने समाज सेवको को एकजुट होकर समाज विकास में अग्रसर होने का आह्वान किया। बैठक में सामाजिक एकता स्थापित करने, सामाजिक बुराइयों को दूर करने, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, छात्रावास निर्माण में अहम भूमिका अदा करने का आह्वान किया। साथ ही छात्रावास में सहयोग देने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।2023-24 के आय-व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान सांडेराव ने प्रस्तुत किया। जिसका सभी ने अनुमोदन किया। साथ अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर समाज में जागृति, संगठन में शक्ति की बात कही। सभी सदस्यों ने छात्रावास भूमि का अवलोकन भी किया इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश सरगरा, संरक्षक मनोज सोलंकी, उपाध्यक्ष मांगीलाल, सचिव छोगाराम बमणीया, कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान साण्डेराव, शिक्षा मंत्री भीमाराम किरवा, किरण राज बालराई,प्रवक्ता भंवरलाल घाणेराव, सलाहकार मुकेश मारु, रतन गेहलोत कोसीलाव, पुखराज खेवाडा कोठार, प्रताप चौहान, देवाराम दाणेशा, विधि सलाहकार एडवोकेट राजकुमार चौहान नेतरा, महामंत्री भरत गेहलोत कोसेलाव,सांस्कृतिक मंत्री एडवोकेट रतन भुरावत, महामंत्री सुरेश परमार, प्रचार मंत्री प्रकाश जैतपुरा, मनीष बलाना, प्रवीण मारू, गौरव परमार, मदन मारू, राजू भुरावत सहित पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के स्थापना दिवस पर संबोधित करते करेडा प्रधान संत राजगिरी महाराज क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के सभी सदस्यों ने छात्रावास भूमि का अवलोकन करते हुए।
- बरकत खा