वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष बने पूर्व सांसद किरीट प्रेमभाई सोलंकी
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल संघ के जनक ईश्वर सिंह आचार्य ने बताया कि स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल अब विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रहा है 2008 में हरियाणा के ईश्वर सिंह आचार्य द्वारा शुरू किया गया ये स्वदेशी खेल अपनी सादगी,सस्ते उपकरणों और फिटनेस को बढ़ावा देने वाले स्वरूप के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, इसे अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिताओ सहित कई देशों में खेला जा रहा है, ड्रॉप रोबॉल के वैश्विक विकास के लिए गठित वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ने अहमदाबाद के पूर्व सांसद ओर समाज सेवा के प्रतीक डॉ किरीट प्रेमभाई सोलंकी को सर्व समिति से वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है,इस ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी भारतीय ड्रॉप रोबॉल महा संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने दी, उन्होंने कहा कि डॉ किरीट प्रेमभाई सोलंकी के नेतृत्व में ये स्वदेशी खेल अंतरास्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू सकेगा उनका अनुभव दूर दृष्टि खेल को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में मिल का पत्थर साबित होगी,इस अवसर पर भारतीय ड्रॉप रोबॉल महा संघ के महा सचिव दता गिरी गोसावी, कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल डॉ संदीप नैन, संगठन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पंकज जैन, गोविंद सिंह सहित महा संघ के सभी पदाधिकारी ने डॉ किरीट प्रेमभाई सोलंकी को हार्दिक शुभकामनाएं दी सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में ये स्वदेशी खेल ने केवल खेल प्रेमियों के बीच बल्कि अंतरास्ट्रीय नीति निर्माताओं के बीच भी अपनी विशेष पहचान बनाएगा ।
ड्रॉप रोबॉल की लोकप्रियता इसके आसान नियमों और हर उम्र के लोगों के लिए इसकी अनुकूलता में छिपी है ये खेल ने केवल मनोरंजन का स्त्रोत हे बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में भी सहायक है, डॉ किरीट प्रेमभाई सोलंकी की अध्यक्षता में स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल को एक नए युग में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी गई है ।