आठ दिनों से चल रहे स्वच्छता अभियान का आज होगा समापन
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले आठ दिनों से गायत्री परिवार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज धोरीमन्ना चौराहे से गुङामालानी की ओर जा रही रोङ को साफ सुथरा कर नगरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।स्वच्छता अभियान के संयोजक डॉ उदयराज खिलेरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के नवो बाङमेर अभियान के तहत धोरीमन्ना कस्बे में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर शुरु किए गए स्वच्छ धोरीमन्ना स्वच्छ जीवन अभियान के तहत पूरे धोरीमन्ना नगर को स्वच्छ व साफ सुथरा करने का प्रयास किया गया जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग क्षेत्र को चिन्हित किया जाता फिर पर्यावरण सेवक वहां पहूंचकर लोगों को जागरूक करने करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाते और रोङ व गली को कचरा मुक्त करते फिर उस कचरा को ग्राम पंचायत से उपलब्ध ट्रैक्टर ट्राली में भरकर निस्तारण कर देते साथ ही लोगों को हिदायत देते कि अपनी गली और रोङ को हमेशा इसी तरह साफ सुथरा रखना आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है उस जिम्मेदारी को हमेशा निस्वार्थ भाव से निभाईं जाए तो हमारी धरती मां को प्रदूषण से मुक्त किया जा सकेगा।
गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी चुतराराम हुड्डा ने बताया की नो दिन तक चले स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन आज आलमजी मंदिर के आगे मैदान की सफाई करते हुए आलमजी मन्दिर से मुख्य बाजार होते हुए पंचायत समिति तक हुए स्वच्छता जागरूक रेली निकाली जाएगी इस दौरान उपखंड अधिकारी केशव सहाय मीणा, तहसीलदार किरण सिंगारिया, विकास अधिकारी हरमन बिश्नोई, प्रधान इंदु बाला बिश्नोई, सरपंच मनोहर बिश्नोई,गायत्री परिवार के संभागीय प्रभारी सेवानिवृत एसडीएम चुनाराम बिश्नोई सहित स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहेंगे इस दौरान स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले स्वयं सेवको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा।कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने इस दौरान कहा कि पॉलिथीन के कारण धरती मां बंजर होती जा रही है और रोज हजारों गौमाता पॉलिथीन खाने के कारण काल ग्रसित होती जा रही है जिसके कारण मानव जीवन जीना कठिन हो जायेगा यदि समय रहते हमने इस समस्या का हल नहीं किया तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।