श्वानों के हमले से सात वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत पर प्रशासन संवेदनशील, परिजनों को एक लाख का मुआवजा
जिला कलेक्टर ने जिले के सभी नगर निकायों में श्वानों के वैक्सीनेशन व बधियाकरण के संबंध में दिए निर्देश
खैरथल-तिजारा, 2 जनवरी। (देवराज मीणा) दर्दनाक हादसे में खैरथल शहर के लगते किरवारी गांव में बुधवार शाम आवारा श्वानों ने, एक सात वर्षीय मासूम बालिका को दबोच लिया और नोंच कर मार डाला।प्रशासन ने इस घटना को बेहद संवेदनशील मानते हुए आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सात वर्षीय मृतक बालिका के परिवारजनों को "क्षतिपूर्ति" राशि प्रदान करने हेतु जिला कलेक्टर द्वारा उच्च अधिकारियों रिपोर्ट पेश की गई, रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री सहायता कोश से परिजनों को ₹1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
आवारा श्वानों पर नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश - जिला कलेक्टर ने जिले के सभी नगर निकायों को निर्देशित किया है कि आवारा श्वानों का तुरंत वैक्सीनेशन और बधियाकरण किया जाए। इसके अलावा, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत समिति, और अन्य स्थानीय प्रशासनिक संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि आवारा श्वानों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
.