36 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 230 रोगियों का किया उपचार

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जीव कल्याण सेवा समिति व सहाय हॉस्पिटल की ओर से 277 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन अर्जुन हॉस्पिटल में किया किया। महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर में 230 लोगों की निःशुल्क आंखों की जांच कर दवाइयां दी गई व 125 लोगों को चश्में व दवाईयां निःशुल्क दी गई। कम सुनने वाले जरूरतमंद 06 मरीजों को कान की मशीन निःशुल्क दी। शिविर में 36 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। हैल्थ केयर विशेषज्ञ रिंकू गुप्ता, रूबी गुप्ता, सपना गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जमुनादास आहूजा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।






