सैनी समाज जागृति मंच द्वारा समारोह मनाई गई माता सावित्रीबाई फुले का जयंती
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) सैनी समाज जागृति मंच चतरपुरा के द्वारा माता सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह एवं नवनियुक्त राजकर्मचारी सम्मान समारोहका आयोजन किया गयाजिसमें सैनी समाज जागृति मंच चतरपुरा के अध्यक्ष फूलचंद सैनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि महेंद्र सैनी विकास अधिकारी पंचायत समिति बानसूर जिला उद्योग अधिकारी भंवरलाल सैनी विकास बेरवाल अलवर दिनेश सैनी प्रगति प्रसार अधिकारी पंचायत समिति बानसूर उपस्थित रहे विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा पर विशेष जोर दिया सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास से दूर रहकर समाज उत्थान के कार्य के लिए प्रेरित किया जिला उद्योग अधिकारी भंवरलाल सैनी अपने आपसी मनमुटाव छोड़कर समाज उत्थान के लिए एक जुट रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, इस बैठक में समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं नवनियुक्त कर्मचारी सहित युवा वर्ग उपस्थित रहा जिसमे दिनेश सैनी, पप्पू, हनुमान सैनी, हरिराम सैनी, रमेश सैनी, सुबेदार मेजर भारतीय सेना देशराज, सैनी मीडिया प्रभारी बबलू सैनी, महेंद्र सैनी ,सुभाष सैनी, नरेश सैनी, बुधराम सैनी, शिवलाल, रतनलाल, बनवारी लाल, मदनलाल सैनी, सुखराम सैनी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे