गिरिराज सेवा समिति बड़ा महादेव जी के मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा 5 से , निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय स्थितश्री गिरिराज सेवा समिति बड़ा महादेव जीपरिसर से आज श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकल जाएगी । गिर्राज सेवा समितिके मीडिया प्रभारी चंदू हलवाई ने बताया कि बड़ा महादेव परिसर स्थित श्री गिरराज धरण मंदिर मैं आज 5 जनवरी रविवार से 12 जनवरी रविवार तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर 12 जनवरी रविवार को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा ।
भागवत कथा के कथावाचक आचार्य मिथिलेश झारेडा वाले होंगे। मुख्य यजमान महुवा विधायक राजेंद्र मीणा मूल भागवत एवं कलश यात्रा के साथ रहेंगे कलश यात्रा में भव्य झांकी भी सजाई जावेगी। कलश यात्रा बड़ा महादेव परिसर स्थित से रवाना होकर मुख्यबाजार होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी जहां प्रसादी वितरण की जावेगी।