बयाना जेल में जिला मजिस्ट्रेट केशव कौशिक ने किया औचक निरीक्षण
बयाना (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कैदियों से संवाद किया।
भोजन,स्वास्थ्य एवं न्यायालय सहायता के संबंध में कैदियों से की चर्चा। निरीक्षण के दौरान CJM चेतन कुमार गोयल,ADJ प्रशांत शर्मा,ACJM सुनील कुमार और जेलकर्मियों सहित बयाना कोतवाली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।