राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड का डायमंड जुबली समारोह मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड 75वां स्थापना वर्ष (डायमंड जुबली) एवं स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान लीली लक्ष्मणगढ़ स्काउट गाइड ग्रुप का 25वां स्थापना वर्ष समारोह (सिल्वर जुबली)03 जनवरी से 06जनवरी तक स्वामी केशवानंद कालेज आफ हायर एजूकेशन लीली लक्ष्मणगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर मोरध्वज सिंह चौधरी ने बताया कि प्रातः नगर भ्रमण का शुभारंभ हरि झंडी दिखाकर स्थानीय संघ चैयरमैन छगनलाल एवं मोरध्वज सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नगर भ्रमण में सभी स्काउटस् गाइड्स ने कलर पार्टी एवं बैंड की धुन पर नगर भ्रमण करते हुए प्रेरक स्लोगनों के साथ आमजन को प्रेरित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर प्रसन्नता का इजहार किया।
दोपहर12 बजे समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षण संस्थान की चैयरमैन कला देवी चौधरी वही मुख्य अतिथि स्थानीय संघ प्रधान वीरेन्द्र कोठारी रहे। इस अवसर पर बच्चू तिवारी पूर्व सरपंच, लक्ष्मणगढ़ प्रहलाद चौधरी बार एसोसिएशन अध्यक्ष, श्रीराम चौधरी पूर्व सरपंच, लिली प्रदीप जैन,राजू चावला, छगनलाल चैयरमैन एल ए, जमालुद्दीन खां सचिव स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़, बिरजू मीणा, भगवान सहाय मीणा, रामफल सैनी आदि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। साथ में ही 350 के लगभग अभिभावक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिविर का अवलोकन किया बच्चों के गैजट्स व अन्य गतिविधियां देखकर बच्चों के कार्यों को खूब सराहा। इस भव्य कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा कर मोरध्वज सिंह व उनके समस्त स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया। मंच संचालन प्रवीण यादव सचिव बहरोड़ ने किया। समापन के दौरान मोरध्वज सिंह चौधरी ने आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।