चौफुल्या चंवरा मैं नीमकाथाना जिले को यथावत रखने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जल संघर्ष समिति व व्यापार समिति के अध्यक्ष नथू राम ने कहा कि राज्य सरकार आम जनहित में यह बताएं कि भरतपुर से मात्र 35 किलोमीटर दूरी पर ही स्थित डीग की ऐसी क्या खासियत है जिससे इस डिग जिले यथावत रखा गया,जो अन्य जिलों में नहीं है। जबकि डिग से,भी ज्यादा दूरी पर दूदू भी है जो अजमेर से भी 60-65 किलोमीटर दूरी पर है,व जयपुर से भी 60-70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
डीग जैसे बिना मापदंड वाले को जिला को यथावत रखे जाना सरकार की दोहरी नीति का जीता जागता उदाहरण हैl अतः सरकार से मांग है कि सभी तरह 100% मापदंड पूरे करने वाले नीमकाथाना को यथावत रखा जाएं अन्यथा राजनीतिक द्धेवतापूर्ण भावना से निरस्त करने से आम जन में भंयकर आक्रोश है,लोगों का कहना है कि नीमकाथाना को वापस बहाल करने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। धीरे धीरे ये धरना प्रदर्शन हर गांव वार्ड कस्बे किया जाएगा। इस दौरान भोला राम,चोथू राम,दुला राम,,माली राम,रूघा राम प्रहलाद,नथू राम, रामधन,भाता राम आदि उपस्थित रहे।