महुवा में सामाजिक एकजुटता व उत्थान पर किया फोकस, समाज का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोहव पोष बड़ा कार्यक्रम
महवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोडस्थित स्थित शुभ वाटिका पर रविवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में नव वर्ष स्नेह मिलन व पोष बड़ा कार्यक्रम भगवान परशुराम के जयकारों के साथ प्रारंभ हुआ। जहां कार्यक्रम के बाद सभी ने पोष बड़ा पंगत प्रसादी का आनंद लिया। इस बीच समाज के दर्जनों वक्ताओं ने सामाजिक एकता, उत्थान पर जोर देते हुए एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बनने और समाज हित के कार्यो को प्राथमिकता देने और समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के विधानसभा अध्यक्ष हरिओम शर्मा हांडली ने बताया कि इस मौके पर अभिभाषक संघ के सत्यनारायण शर्मा व महिला क्रिकेट टीम 19 वर्षीय में चयनित कीर्ति उपाध्याय के पिता कृपेश उपाध्याय सहित वरिष्ठजनों का माला व शॉल उड़ा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सर्वांगनीय विकास को लेकर समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने अपने ब्राह्मण समाज के नवयुवकों को अपनेसंस्कारों को बढ़ावा देने गौ माता मैं 33 कोटी देवताओं का निवास बताते हुए गौ माता की सेवा करने के साथ समाज के युवाओं केविकास में भामाशाहों को आगे जाकर तन मन धन से उनका सहयोग करके उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान की अपील की
कार्यक्रम में समाजसेवीअजय बोहरा, पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, जगदीश भारद्वाज, विष्णु पाराशर, एडवोकेट घनश्याम अवस्थी, गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, हरिओम दीक्षित, पंडित दिनेश शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, पूर्व दौसा जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमवती शर्मा, प्रमोद पालोदा, उप तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश तालचिड़ी, तहसील महामंत्री धर्मेंद्र शर्मा, प्रदेश मंत्री नंदकिशोर तिवारी, नगर अध्यक्ष महेश आचार्य, ब्लॉक महामंत्री गोपाल साहिडा, महेंद्र शर्मा पालोदा, रतन चंद शर्मा, तारेश शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, योगेश शर्मा पाखर, महेंद्र शर्मा उकरूंद, धर्मेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।