भागवत श्रवण से होता है पापों का नाश - आचार्य मिथिलेश शास्त्री
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय के प्राचीन बड़े महादेव जी मंदिर के समीप स्थित पार्क से श्री गिरिराज सेवा समिति तत्वाधान में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत आचार्य श्री मिथिलेश शास्त्री जी द्वारा बताया गया की भागवत सुनने से मनुष्य के पापों का नाश होता है । इसलिए प्रत्येक मनुष्य को जीवन में भागवत कथा का श्रवण कर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए जिससे उसका मानव जीवन धन्य हो सके।
गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुआ के किले के समीप स्थित प्राचीनबड़ा महादेव मंदिरपरिसर स्थित श्री गिरराज धरण मंदिर मैं रविवार 5 जनवरी से 12 जनवरी रविवार तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा के आज दूसरे दिन सोमवार को भागवत आचार्य श्री मिथिलेश शास्त्री द्वारा अनेक जीवंत झांकियां के माध्यम से भागवत कथा के प्रसंगों का वर्णन किया गया । इस अवसर पर 12 जनवरी रविवार को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा ।
दोपहर 2:00 बजे सेकथावाचक आचार्य मिथिलेश जी झारेडा वाले द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसमें भागवत आचार्य मिथिलेश जी झारेड़ा द्वारा बताया गया की श्रीमद् भागवत कथा का जो श्रवण करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इस दौरान कार्यक्रम केमुख्य यजमान महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने मूल भागवत एवं विधायक पत्नी श्रीमती सुनीता मीणा सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का श्रवण किया इस दौरान अनेक जीवंत भव्य झांकी भी सजाई गई ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बिरजी सैनी महुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष विनित बंसल अग्रवाल समाज अध्यक्ष सतीश चंद्र गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र गोयल महामंत्री ताराचंद गोयल रमेश चंद्र गोयल महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता अग्रवाल जिला महामंत्री रेनू गोयल समिति के महामंत्री पवन शर्मा कोषाध्यक्ष बृजेश बंसल ओम प्रकाश जगदीश चौधरी योगेंद्र बबल तुलसीराम गुर्जर माधोगुर्जर विजेंद्र गुर्जर सुनील गोयल अशोक बोहरा तुलसी सैनी गिर्राज सैनी त्रिलोक जैन, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, गुड्डा मीणा, नटवर मीणा, कन्हैया सैनी, पप्पू साहू, संपूर्ण कलश यात्रा में समिति के सभी सदस्य साथ रहे इस अवसर पर आचार्य मिथिलेश जी झारेडा वालो ने बताया कि कथा के विराम के बाद आरती कर प्रसादी वितरण की गई । कथा रोजाना दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी ।