गौ माता के संरक्षण और संवर्धन को लेकर द्वारकाधीश गौशाला का निर्माण
महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
दोसा जिले के बसवा तहसील के बीवाईरोड हर्ष किसान पेट्रोल पंप के पास केशुपुर तहसील बसवा मैं गौ माता के संरक्षण और संवर्धन को लेकर द्वारकाधीश गौशाला का निर्माण कार्य समाजसेवी गौ भक्त द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा 4 बीघा भूमि में किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के गोवंश के संरक्षण और संवर्धन का कार्य के साथ आधुनिक तकनीक को साथ अनोखी गौशाला खोली जा रही है ।
प्राप्त जानकारी अनुसारगौ माता के साथ गोवंशों की वर्तमान दशा को ध्यान में रखते हुए बांदीकुई निवासीगौ भक्त द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा बेसहारा, निराश्रित गायों के लिए 4 बीघा जमीन में विशालगौशाला का निर्माण किया जा रहा है।
गो भक्त द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस गौशाला का नाम द्वारकाधीश गौ आश्रम रखा गया है। यह निर्माणाधीन गौशाला बसवा तहसील स्थित केशुपुर गांव में बिवाई रोड पर स्थित है। लगभग चार बीघा जमीन पर गौशाला बन रही है। गायों के आवास के लिए टीन शेड बनाए जा चुके हैं। गायों के लिए चारे पानी के संग्रह के लिए चारा घर कानिर्माण हो चुका है। साथी गौ माता के देखभाल करने वाले गौ सेवकों के रहने के लिए भी आठ कमरों का निर्माण किया गया है ।
इस संदर्भ में समाजसेवी द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में शहरों कस्बे सहितगांवो में अनुत्पादक गायों को लोगों द्वाराखुला छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण गोवंश इधर-उधर खुले में भटकती रहता हैं। वही चारे पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गोवंशया तो वो खाने के साथ कचरा सहित पॉलिथीन खा कर मौत का ग्रास बन जाती है या फिर गौ माता को खुले में घूमता देखकर गो तस्करों द्वारा गो तस्करी के माध्यम से कट्टी घर भेज दिया जाता है वहीं कुछ लोग अपनी-अपने गोवंश को दूध नहीं देने पर बूचड़खानों वालों को बेच देते हैं और बूचड़खाने वाले बूच़डखानों में गोवंश को ले जाकर गोवंश कोकाट दिया जाता है। गायों की ऐसी करुण दशा देख कर ही गौ भक्त द्वारका प्रसाद शर्मा का गौ सेवा के प्रति मन जागृत हो गया और उन्होंने गौ माता के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अपने निजी संसाधनों सेगौशाला बनाने का निर्णय लिया गया है जिससे दौसा जिले सहित आसपास क्षेत्र की गाएं व गोवंश इस गौशाला में रहकर वहां अपना जीवन यापन कर सके। वही गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के कार्य को इस गौशाला के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा।