नगर पालिका सफाई कर्मी पूरी टीम ने किया घायल गाय का कराया इलाज
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) जाति, धर्म व गो माता के नाम पर मर मिटने का दम भरने वाले तो बहुत हैं। पर जब वहीं गो माता कहीं घायल पड़ी कराह रही होती हैं, तो उनके दर्द को महसूस करने वाले बिरले ही मिलते हैं। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को कस्बे के मालाखेड़ा रोड जैन पैट्रोल पंप के पीछे कॉलोनी में आलम देखने को मिला, जहां घायल गाय पिछले दो-तीन दिन से तड़प रही थी, पर उसके इलाज व देखभाल के लिए कोई आगे नहीं आया। ऐसे में कस्बे के जागरूक समाज सेवी नागरिक जितेंद्र कुमार शर्मा को सूचना मिलने पर तुरंत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा को सूचना दी गई। वह तो भला हो वाल्मीकि समाज की टीम का अधिकारी के निर्देश मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे ।गाय घायल व लाचार अवस्था में कराह रही थी। उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। देखते ही देखते नगर पालिका सफाई कर्मी पूरी टीम जुट गई। वह उसकी सेवा व इलाज करने लगे। मौके पर पशु चिकित्सक कोभी बुलाया गया। उसका इलाज जारी रहा। वाल्मीकि समाज के रवि रिंकू ने बताया की हमें जहां भी कोई गो वंशीय पशु घायल या बीमार अवस्था में दिखाई देता है, हम उसकी सेवा में जुट जाते हैं। या कहीं से कोई सूचना भी दे दे तो हम वहां पहुंचने का पूरा प्रयास करते हैं। आगे भी हमारा यह मिशन जारी रहेगा। इलाज के दौरान रिंकू वाल्मीकि रवि वाल्मीकि एवं उनकी टीम मौजूद थी।