प्रथम व तृतीय सेमस्टर के मिडटर्म टेस्ट और असाइनमेंट जमा करवाने का अंतिम अवसर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बीए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर तथा बीए. द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमस्टर के आंतरिक मूल्यांकन हेतु मिडटर्म टेस्ट देने और असाइनमेंट जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए समय सारणी जारी की गई है। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि बी ए द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमस्टर में सभी विद्यार्थियों का मल्टीडिसिप्लिनरी पेपर 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के जिन विद्यार्थियों ने मिडटर्म टेस्ट नहीं दिया है और असाइनमेंट जमा नहीं करवाए हैं, ऐसे सभी विद्यार्थियों को 13 और 14 जनवरी को महाविद्यालय में आकर टेस्ट देने हैं और असाइनमेंट्स जमा करवाने हैं। परीक्षा के आयोजन की सूचना विद्यार्थियों के सोशल मीडिया ग्रुप में भेज दी गई है, साथ ही टाइमटेबल कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है। लिखित परीक्षाओं में कॉलेज आईकार्ड लाना अनिवार्य है तथा मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को महाविद्यालय में लाना मना है।महाविद्यालय की ओर से यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय की सेमस्टर परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाएँगे।