चौपानकी पुलिस व डीएसटी भिवाडी की कार्यवाही, ब्लाईन्ड मर्डर का 4 दिन मे किया पर्दाफाश: अभियुक्त सरगना अकरम सहित हत्या के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डकैती डालने के ईरादे से चाकू से गोदकर की गई थी कम्पनी में गार्ड की हत्या
भिवाड़ी के चौपनकी थाना अंतर्गत कम्पनी में गार्ड के ब्लाईन्ड मर्डर का चौपानकी थाना पुलिस ने व डीएसटी टीम भिवाडी ने महज 4 दिन मे पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त सरगना अकरम सहित हत्या के 06 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है|
ब्लाइन्ड मर्डर की वारदात को उच्चाधिकारियों द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान हेतु स्पेशल टीमें गठित की गई उच्चाधिकारियों द्वारा गठित टीम द्वारा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए वारदात के सम्बन्ध में घटनास्थल के आस पास, औद्योगिक क्षेत्र चौपानकी एवं ईलाका थाना भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज तृतीय में सैंकड़ो की संख्या में सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर संदिग्ध आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई। दौराने तलाश व पतारसी संदिग्ध आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से चिन्हित कर पहचान की गई। तत्पश्चात प्रकरण में संदिग्ध व्यक्तियों को मुखबीर की सहायता से आरोपी (1.) अकरम पुत्र श्री गफूर उम्र 20 साल निवासी गांव दोंगड़ा थाना किशनगढ़ बास जिला खैरथल - तिजारा हाल चौधरी होटल के पीछे घटाल थाना भिवाड़ी (2.) मनोज उर्फ राजू उर्फ भूपेन्द्र पुत्र खेमसिंह उम्र 22 साल निवासी खेड़िया रफातपुर थाना हथरौली जिला अलीगढ़ यूपी हाल किरायेदार गांव खोहरी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरि. (3.) अरूण उर्फ झव्वा पुत्र बाबूलाल उम्र 22 साल निवासी गांव आलदोका जिला नूँह हाल वाल्मिकि बस्ती घटाल थाना भिवाड़ी (4.) दीपक उर्फ फतेह पुत्र सतुर उम्र करीब 21 साल निवासी नरतुमपुर औरेया बिहार हाल पप्पू कॉलोनी घटाल, (5.) राहुल गुप्ता पुत्र अनन्त गुप्ता उम्र करीब 28 साल निवासी विक्रमजोत बस्ती यूपी हालबिलासपुर (6.) आसू उर्फ आशीष पुत्र चन्द्रकांत पासवान उम्र करीब 24 साल निवासी मांझी जिला छपरा बिहार हाल फूलबाग चौक भिवाड़ी को दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में पूछताछ व अनुसंधान किया गया। तत्पश्चात बाद पूछताछ व अनुसंधान के जुर्म में संलिप्त पाये जाने पर प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
- मुकेश कुमार