पूर्व सैनिक ने न्याय के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
तिजारा में एक पूर्व सैनिक राजेंद्र यादव अब न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है, जो सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की जान की बाजी लगा देता है, लेकिन तिजारा में देश की सेवा करने के बाद अपने घर लौटे सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक राजेंद्र यादव न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है। ऐसा ही एक मामला तिजारा कस्बे का है, प्रकरण के अनुसार तिजारा कस्बे के मुरली वाला, फिरोजपुर मार्ग पर स्थित रहने वाला राजेंद्र यादव पूर्व सैनिक पर कुछ दिनों पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने उनकी जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में लाठी और फरसी से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें पूर्व सैनिक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस प्रकरण की रिपोर्ट भी एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ तिजारा थाना पुलिस में दिनांक 22 जून 2024 को नाम दर्ज कर दी गई थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी तिजारा पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, और सभी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। पूर्व सैनिक को राजीनामा करने के लिए तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही है। इस मामले की जांच तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पूर्व सैनिकों का एक शिष्टमंडल तिजारा उपखंड अधिकारी से मिला और सारी घटनाओं से अवगत कराया गया। इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई, जिससे पूर्व सैनिक राजेंद्र यादव को न्याय मिल सके। पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि अगर शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो तिजारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने तिजारा पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय