भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल मटीला भिवाड़ी में आयोजित हुआ 53 वां रक्तदान शिविर
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) ओमेक्स ग्रीन मीडो सिटी में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, ओमेक्स आरडब्लूए, युवा जीवन रक्षक समिति, एचडीएफसी बैंक एवं गोपीनाथ अस्पताल भिवाड़ी के संयुक्त प्रयासों से भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल मटीला भिवाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 53 वें रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश बेदी ने बताया कि भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए यह 53 वां रक्तदान शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केन्द्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम नायब सूबेदार एसके सिंह , हवलदार एस एस सिकरवार के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सेवाराम यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर कार्यक्रम मे ओमक्स मिडोसिटी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सूबेदार मेजर देवेन्द्र डागर एवम सभी शिक्षक स्टाफ़ द्वारा भारतीय सेना के सदस्यों का ओमेक्स गेट से लेकर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल तक फूलों से स्वागत किया एवं देश भक्ति के गाने बजाते डीजे के साथ पूरी सोसाएटी में पैदल मार्च किया गया। स्कूल के प्रांगन में सेना की मेडिकल टीम के साथ झंडारोहन और राष्ट्रगान किया! भारतीय सेना हमारी शान है अपनी भारतीय सेना के लिए हमें कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए और आज 53 वें रक्तदान शिविर में सेना के सैनिकों के जोश को देखते ओमैक्स सोसाइटी से प्रियंका सोनी, सुनीता कमल, केसर कुमारी, रेनू चौहान, सरिता यादव, अनीता कुमारी, ललिता कुमारी सहित करीब 25 नारी शक्ति ने रक्तदान शिविर में आकर सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान किया एवं उन्हें लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल और एचडीएफसी बैंक ने सम्मानित भी किया गया। सभी के जोश को देखते हुए लोगों ने दिल से रक्तदान करते हुए कुल 261 यूनिट एकत्रित कर भारतीय सेना के हाथ सौंपा। भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, युवा जीवन रक्षक समिति, एचडीएफसी बैंक, द राष्ट्रीय अजर सेवा संस्थान, श्री राम सेवा समिति भिवाड़ी, युवा समिति भिवाड़ी, गोपीनाथ अस्पताल, ओमेक्स आर डब्लू ए एवं आसपास के सभी इलाके के नागरिकों ने दिल से सहयोग किया इस मौके पर 53 वें रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश बेदी, निदेशक सेवाराम यादव, हेमलता यादव, दिनेश यादव, रेखा यादव, डॉ राजेंदर यादव, एचडीएफसी बैंक डब्ल्यूबीओ से देवेंदर यादव, रविंदर सिंह, पवन यादव, अनूप कुमार, मनीषा जांगिड, प्रधान शोव्चंद, अजीत, वेद प्रकाश यादव (ढोला), पंकज अहिरे, सचिन राय, लव खन्ना, डॉ नीरज अग्रवाल, जीसी भूरिया, राजकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, अमित कुमार, सुमित गुप्ता, कमलेश पारिक, विक्रम उर्फ़ विक्की, अनीश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, लाखन, डॉ योगेश विशिष्ट, सूबे पार्षद, सीताराम, रमेश, मनोज, रामेश्वर कुर्मी, राजेश चौधरी, सुरिंदर यादव, कुलदीप मावर, जमशेद खान, सचिन, विक्रम यादव, अमित यादव, अविनाश यादव, परवीन यादव, नितिन तंवर, सतपाल दायमा, भीम सिंह, हीरो यूनियन राकेश शर्मा, एच आर हीरो संदीप यादव, हंसराज भडाना, रामपाल शर्मा, मलकीत सिंह, अतर सिंह, संतोष डेंगले, अजीत सिंह, जगत सिंह, संदीप, कैलाश, कमल यादव, कंचन तिवाड़ी, सीमा जालान, प्रेरणा पाहवा, दीवान नागर, बी एल यादव, अनूप यादव, परवीन पार्षद, सचिन, हरीश, अमरपाल, मोहता अंकल, छोटे लाल, रविपाल, मंजीत, गजिंदर, हेमंत, शीशपाल, परदीप शर्मा, पवन सिंह, गोकुल सिंह, सीताराम, भूरी, एवं राजेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।