मेहंदीपुर बालाजी स्थित तीन पहाड़ी पर वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर कब्जा , वनकर्मियों ने अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त
दौसा: (चेतन गुर्जर) जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित तीन पहाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की बेशकीमती वनभूमि पर कब्जा कर स्थानीय वनकर्मियों की नाक के नीचे अवैध निर्माण कर लिया. शिकायत मिलने के बाद स्थानीय वनकर्मी कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर वापिस लौट गए. इस दौरान उप वनसंरक्षक अजित उचोई के सख्त निर्देश के बाद स्थानीय वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
दरअसल, मेहंदीपुर बालाजी स्थित तीन पहाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की लाखों रुपए की भूमि पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था. वहीं शनिवार बीती रात को अतिक्रमियों ने लोहे की चद्दर डालकर पक्का निर्माण कर लिया था. इस दौरान कुछ लोगों ने स्थानीय वनकर्मियों की टीम को मामले की जानकारी दी. लेकिन वनकर्मी मौके पर पहुंचकर महज खानापूर्ति कर वापिस लौट गए. वहीं शनिवार सुबह तक अतिक्रमियों ने वनभूमि पर पुख्ता अवैध निर्माण कर लिया था. डीएफओ के निर्देश पर मचा हड़कंप: इस दौरान वन भूमि में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर उप वनसंरक्षक अजित उचोई ने स्थानीय वनकर्मियों को मौके से अतिक्रमियों का कब्जा हटाने के सख्त निर्देश दिए. जिससे वनकर्मियों में खलबली मच गई. वहीं शनिवार सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय वनकर्मियों की टीम तीन पहाड़ पर पहुंची. जहां उन्होंने मौके पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.साथ ही अतिक्रमी को वनभूमि में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी.
उप वनसंरक्षक अजित उचोई ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर टीम को मौके पर भेजा गया. जहां कुछ अतिक्रमियों द्वारा वनभूमि में अवैध रूप से चद्दर डालकर पुख्ता निर्माण कर रखा था. जिसके चलते मौके पर ही वनकर्मियों ने निर्माण ध्वस्त कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी वनभूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. करौली जिले की सीमा से नहीं हटा अतिक्रमण: हालांकि करौली जिले की सीमा में स्थित तीन पहाड़ी पर कई लोगों द्वारा पक्के निर्माण कर भूमाफियाओं ने वन विभाग की बेशकीमती भूमि कब्जा रखा है. लेकिन स्थानीय वनकर्मियों की टीम द्वारा अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जिसके चलते अतिकर्मियों के हौंसले बुलंद हैं. वहीं इस मामले में करौली एसीएफ राहुल मीना ने बताया कि जल्द ही मामले में दौसा डीएफओ से बात कर मेहंदीपुर बालाजी में स्थित तीन पहाड़ी पर संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमियों को खदड़ने का काम करेंगे.