लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में बिगड़ गया मौसम, हुई कई जगह बारिश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) उपखंड क्षेत्र में शनिवार को शामअचानक मौसम बदला तो सर्दी के तेवर भी बढ़ गए। आसमान में छायी घटाएं रुक-रुककर कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बरसती रहे।
शनिवार की सुबह से ही मौसम खराब रहा सूर्य के नहीं निकलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। शाम होने से पूर्व ही आसमान में बादल छा गए। कुछ देर के लिए हल्की और रिमझिम बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ने की आशंकाओं के बीच किसानों ने खलिहानों में, सरसों की फसल की सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थीं। इन फसलों को बिगड़े हुए मौसम से बचाने के इंतजाम के तहत काम शुरू कर दिया गया। फसलों पर रोगों से जुड़े कीटनाशकों का छिड़काव कर दिया गया। शनिवार की शाम काली घटाएं छायी तो किसानों को बहुत अधिक चिंता नहीं हुई। लेकिन झमाझम बारिश का डर मन में समाया रहा।
- कमलेश जैन