हरित संगम पर्यावरण मेला में उप मुख्यमंत्री ने मल्लखम्ब प्रदर्शन को सराहा
गुरला:- हरित संगम पर्यावरण मेला में आयोजित मल्लखंब प्रतियोगिता में हलेड के खिलाड़ियों द्वारा की की गई प्रस्तुति को सराहा । प्रभारी मुकेश कुमावत ने बताया की उप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा खिलाड़ीयों के साथ ग्रुप फोटो करवाया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।महेश टाक , दिलीप टाक, राजकुमार निर्णायक थे ।
- बद्रीलाल माली