राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओकारपुरा में एसएमसी की प्रथम बैठक का हुआ आयोजन
गुरला (बद्रीलाल माली):-राज्य सरकार एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सा द्वारा पूर्व मे प्राप्त आदेश की अनुपालन के संन्दर्भ मे शुक्रवार को पीईईओ क्षेत्र धूलखेडा़ के ओकापुरा में राजकीय प्राथमिक विधालय औकारपुरा मे अमावस्या पर एसएमसी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता किशन लाल गाडरी ने की । विधालय परिवार के द्बारा उपस्थित सदस्यों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया।बैठक मे एस एम सी सचिव हरक लाल सेन ने सरकारी विधालय की योजनाओं के बारे मे बताया जिससे निःशुल्क पाठ्पुस्तक, मिड डे मील निःशुल्क ड्रेस पालनहार योजना अन्नपूर्णा दुध योजना शाला स्वास्थ्य परिक्षण आदि कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । सत्र् 2024 -25 मे विधालय मे अधिक अधिक नवीन प्रवेश दिलाने की सभी से अपील की गई विधालय विकास हेतु कई प्रस्ताव लिए गये।अध्यक्ष महोदय द्बारा को नियमित विधालय आने को कहा हर समय आपके सहयोग हेतु तैयार रहूँगा।।इस शुभ अवसर अभिभावकों से कैलाश माली, शंकर माली, भेरूलाल माली, हीरालाल जाट, श्याम माली, श्याम बलाई, राधेश्याम माली, लक्ष्मी लाल सुवालका, बाबू भील, बदाम भील ,सीता भील, अध्यापक राधेश्याम सुथार अभिभावकों एवं सदस्यों द्वारा विधालय प्रागंण मे हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण एवं निःशुल्क पाठ्पुस्तक वितरण का शुभारंभ अतिथियों द्बारा किया गया।