स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे़ के रूप में मनाया
नारायणपुर ( भारत कुमार शर्मा)
उपखण्ड के पीर जी का मोहल्ला में स्थित श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति कार्यालय में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष वैद्य भवानी शंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, निदेशक मोनू शर्मा, संगठन मंत्री महेश चंद सैनी, अशोक सोनी, नगरपालिका पार्षद आकाश अग्रवाल, महावीर पारीक, सन्तोष शर्मा, भीमर्या शर्मा, हरिश शर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष वैद्य भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि अमेरिका में विवेकानंद के भाषण को सुनकर विश्व से आए लोग इतने मंत्र मुक्त हो गए थे कि अपने निजी कार्यों को भूलकर उनके विचारों को सुना। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होकर कार्य करना चाहिए। अपना कोई ना कोई लक्ष्य लेकर चले। स्वामी जी के अनुसार किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र अलवर के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव, कार्यक्रम प्रभारी तोताराम गुर्जर के निर्देशानुसार श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया जिसमें एक पौधा विवेकानंद के नाम, स्वच्छता शिविर, ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, मोटिवेशनल सेमिनार, यातायात जागरूकता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।