आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
भरतपुर। राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जिले के बयाना कस्बे में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दीपक मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी कार्य करते हैं, पोषण ट्रैकर से लेकर चुनाव ड्यूटी तक, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर का पद और उसके अनुरूप वेतनमान, सुपरवाइजर के सभी पदों पर कार्यकर्ताओं का प्रमोशन, अन्य विभागों में कनिष्ठ लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 50% पदों का आरक्षण शामिल हैं। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों को बालबाड़ी में परिवर्तित कर कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक बनाने की मांग भी की गई है। कार्यकर्ताओं ने पोषाहार वितरण में फेस रीडिंग के स्थान पर ओटीपी व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने सेवानिवृत्ति पर घोषित दो से तीन लाख रुपये की राशि को तुरंत लागू करने और वर्ष में सर्दी-गर्मी में 15-15 दिन के अवकाश की भी मांग की है। कार्यकर्ता जयपुर निदेशालय पर चल रहे धरने में भी शामिल होंगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय