महंगे कपड़े सस्ते दामों में बेचने के नाम पर ठगी करते 2 आरोपी गिरफ्तार
3 मोबाइल, 2 ATM, 1 चेकबुक,1 बोलेरो गाड़ी जब्त
डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते दो यवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 3 फर्जी सीएम कार्ड 2 ATM, 1 चेकबुक और 1 बोलेरो गाड़ी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की महंगे कपड़ों को सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।
थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया की जसवंत सिंह ASI के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया गया। गश्त के दौरान डाबक से खोहरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक पेड़ के नीचे दो युवक बैठे हुए थे। जिन्हें घेराबंदी वहां से पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आकिल निवासी खोहरा और नफीस निवासी घोघोर को पकड़ा। दोनों युवकों की तलाशी के दौरान 3 मोबाइल, 3 फर्जी सीएम कार्ड 2 ATM, 1 चेकबुक और 1 बोलेरो गाड़ी जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह सोशल मीडिया पर सस्ते सूट, साड़ियां बेचने का विज्ञापन डालते हैं। जब लोग युवकों से संपर्क करते हैं तो, उन्हें झांसे में लेकर उनसे ठगी कर लेते हैं। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपी चोरी के मोबाइल और फर्जी सिमों का उपयोग करते हैं। जो ठगी की रकम आती है उन्हें वह फर्जी दस्तावेजों से खोले गए अकाउंट में डलवाते हैं।