महेश चन्द मीना ( खोहरा चौहान ) पत्रकार को भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ (ट्रैस्ट) ने बनाया अलवर जिलाध्यक्ष
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गांव-खोहरा चौहान के पत्रकार महेश चन्द मीना को भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ (ट्रैस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अलवर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने मीना के पत्रकारिता कार्य-व्यवहार से प्रभावित होकर 03 साल के लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2027 तक के लिए यह नियुक्ति दी गई है और मीना को निर्देशित किया है अलवर जिले की सभी तहसील स्तर पर तहसील अध्यक्ष बनाकर जल्द ही अपनी कार्यकारिणी भी बनाकर राष्ट्रीय कार्यालय मे भिजवाये।
इससे पूर्व मीना को 2022 से ही अलवर जिला महासचिव पद पर नियुक्त कर रखा था इस दौरान मीना ने भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन मे सराहनीय कार्य किया है इसलिए ही मीना को 2025 मे जिला महासचिव से जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।मिडिया को यह सारी जानकारी भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ (ट्रैस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा दी गई है।