खैरथल में सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस पर विशेषः 16 वीरांगनाओं सहित दिव्यांग सैनिकों का सम्मान, ECH अस्पताल की मांग
मुण्डावर (देवराज मीणा)
खैरथल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस समारोह में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने 16 वीरांगनाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडीएम शिवपाल जाट और जिला सैनिक बोर्ड अलवर के सूबेदार अमर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमांडर-इन-चीफ जनरल केएम करिअप्पा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट सैनिकों का सम्मान किया गया। इनमें सबसे वृद्ध सैनिक हवलदार कन्हैयालाल, 1971 के युद्ध में दिव्यांग हुए सिपाही शीशराम, और कमांडो ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सिपाही करण सिंह गुर्जर शामिल थे। करण सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया।
भूतपूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय पर ईसीएच अस्पताल, कैंटीन और शहीद स्मारक के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी। जिला कलेक्टर ने इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरथल तहसील अध्यक्ष कैप्टन गिर्राज प्रसाद गुर्जर ने की, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिपाही करण सिंह गुर्जर और हवलदार पुष्पेंद्र चौधरी ने किया।