सकट के रामेश्वर धाम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित
सकट. जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वाधान में कस्बे की नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में 25 से 31जनवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंगलवार को रामेश्वर धाम मंदिर में महंत रमाकांत जैमन की अध्यक्षता ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। महन्त रमाकांत जैमन ने बताया कि रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान के द्वारा चार धाम राम एवं श्याम मंदिर का निर्माण (डुप्लेक्स डिज़ाइन में) करवा गया है जो उज्जैन और वृंदावन में बने मंदिरो के बाद राजस्थान में ये पहला मंदिर है। ग्रामीण उमाशंकर मेहरवाल ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा के आयोजन को लेकर 25 जनवरी को प्रात 8 बजे कस्बे की आसन की डुगरी पर स्थित ख़ाक नाथ महाराज मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। वही इसी दिन से ही मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रति दिन होगा । भागवत कथा के कथा व्यास वृंदावन के आचार्य गिरधारी कृष्ण भारद्वाज होंगे वहीं 31 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित मंदिर में गणेश जी, वेद माता गायत्री, श्याम दरबार, गिरिराज धरन,श्रीरामेश्वर धाम,
बद्री विशाल व जगन्नाथ धाम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना की जावेगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आचार्य वाराणसी के विद्यासागर शास्त्री होंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा के आयोजन को लेकर ग्रामीण बैण्ड बाजों के साथ गणेश जी को निमंत्रण भेंट करने के लिए चौथ माता मंदिर पहुंचेगे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, चौथ माता मंदिर महन्त शरद पाराशर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल जैन, महेश जैमन, मदनलाल सैनी, किलाण सहाय सैनी, हरिमोहन झालानी, गोपाल विजय, सत्यनारायण महेश्वरी,बाबूलाल चौबे, रामकरण मीना, कालुराम सैनी, नरेश विजय, नथूराम विजय, रतन प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट